Dilip Kumar Dies : दिलीप कुमार को देविका रानी ने बॉलीवुड में दिया था पहल ब्रेक, पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' के लिए मिले थे 1250 रुपए

By: Pinki Wed, 07 July 2021 09:35:07

Dilip Kumar Dies : दिलीप कुमार को देविका रानी ने बॉलीवुड में दिया था पहल ब्रेक, पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' के लिए मिले थे 1250 रुपए

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार बुधवार को 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के ह‍िंदूजा अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार के निधन से हिंदी सिनेमा की एक सदी का अंत हुआ है। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। उन्होंने फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'शहीद', 'अंदाज', 'दाग', 'दीदार', 'मधुमति', 'देवदास', 'मुसाफिर', 'नया दौर', 'आन', 'आजाद' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

दिलीप साहब ट्रेजेडी किंग के साथ ऑलराउंडर एक्टर भी कहे जाते थे। 25 साल की उम्र में वे देश के नंबर वन एक्टर के रूप में स्थापित हो गए थे। राजकपूर और देव आनंद के आने से 'दिलीप-राज-देव' की फेमस त्रिमूर्ति ने लोगों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया।

'ज्वार भाटा' के लिए मिले थे 1250 रुपए

दिलीप कुमार प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण संस्था बॉम्बे टॉकीज की देन हैं, जहां देविका रानी ने उन्हें काम और नाम दिया। यहीं वे यूसुफ सरवर खान से दिलीप कुमार बने और यहीं उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं। पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' के लिए उन्हें 1250 रुपए मिले थे। उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी। जब फिल्म में मौका मिला तो रिलीज के पहले एक बार देविका ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया था। इस मुलाकात के बारे में दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा 'द सबस्टैंस एंड द शैडो' में लिखा है, 'उन्होंने अपनी शानदार अंग्रेजी में कहा- यूसुफ मैं तुम्हें जल्द से जल्द एक्टर के तौर पर लॉन्च करना चाहती हूं। ऐसे में यह विचार बुरा नहीं है कि तुम्हारा एक स्क्रीन नेम हो। ऐसा नाम जिससे दुनिया तुम्हें जानेगी और ऑडियंस तुम्हारी रोमांटिक इमेज को उससे जोड़कर देखेगी। मेरे ख़याल से दिलीप कुमार एक अच्छा नाम है। जब मैं तुम्हारे नाम के बारे में सोच रही थी तो ये नाम अचानक मेरे दिमाग में आया। तुम्हें यह नाम कैसा लग रहा है?'

अशोक कुमार और शशधर मुखर्जी ने फिल्मिस्तान की फिल्मों में लेकर दिलीप कुमार के करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया। फिर नौशाद, महबूब, बिमल राय, के। आसिफ और दक्षिण के एसएस वासन ने दिलीप के साथ काम कर कई चर्चित फिल्में बनाईं।

44 साल की उम्र में अभिनेत्री सायरा बानो से शादी करने तक दिलीप कुमार ऐसी कई फिल्में कर चुके थे, जिनके लिए आज उन्हें याद किया जाता है। दिलीप साहब ने अपनी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को पैसा कमाने के लिए कभी नहीं भुनाया।

ये भी पढ़े :

# दिलीप कुमार का निधन: बनना चाहते थे फुटबॉल प्लेयर लेकिन बन गए बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग'

# बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com